खुले नलकूप, बोरवेल, ट्यूबवेल को तत्काल चिन्हित कर बंद कराएं – कलेक्टर संदीप जी.आर.

खुले नलकूप, बोरवेल, ट्यूबवेल को तत्काल चिन्हित कर बंद कराएं – कलेक्टर संदीप जी.आर.

खुले बोरवेल की सूचना देने की जनसामान्य से अपील

सागर। अनुपयोगी एवं खुले नलकूप, बोरवेल, ट्यूबवेल को तत्काल चिन्हित कर बंद कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी.आर. ने दिए हैं। उन्होंने समस्त एसडीएम,सीएमओ, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आवश्यक जांच कर कार्रवाई करें।

कलेक्टर ने खुले नलकूप/बोरवेल/ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोके जाने के संबंध में समीक्षा लेकर निर्देश दिए कि भूमिगत स्त्रोतों से जल प्राप्त करने हेतु नलकूपों का खनन कार्य विभिन्न प्रयोजनों जैसे सिंचाई, पेयजल एवं औद्योगिक कार्यों हेतु किया जाता है। नलकूप खनन के कार्य में जिन नलकूपों में जल आवक क्षमता प्राप्त नहीं होती है या कम प्राप्त होती है, उन नलकूपों में से कतिपय नलकूपों को संबंधित खनन एजेंसी, ठेकेदार या अन्य व्यक्तियों द्वारा सुरक्षित किए बिना ही खुला छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण इन नलकूपों में छोटे बच्चों के गिरने की दुर्घटनाओं / जनहानि होने के समाचार प्राप्त होते हैं। ऐसे सभी स्थानों चिन्हित कर नलकूपों , बोर को तत्काल बंद कराएं।

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने समस्त जिले वासियों से भी अपील की है कि जहां भी खुले बोरवेल हों उसकी सूचना संबंधित थाने या राजस्व अधिकारियों को तत्काल दें।

नगरीय निकायों, जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों से संबंधित जन प्रतिनिधियों एवं अभियंताओं तथा अन्य शासकीय अमले को नलकूप खनन के पश्चात उसकी सुरक्षा एवं नलकूप के खुले होने की स्थिति में सुरक्षात्मक कार्यवाही के संबंध में समुचित प्रशिक्षण दिया जाए एवं ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में इस संबंध में पर्याप्त प्रचार प्रसार भी किया जाए। ग्राम सभाओं तथा नगरीय निकायों की बैठकों में भी इसका प्रचार प्रसार किया जाए।

कुएं आदि के पास मुंडेर अवश्य बनाएं

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कुंए या अन्य जल संरचना के पास मुंडेर अवश्य बनाएं। विशेष रूप से विद्यालयों के आसपास बने बिना मुंडेर के कुओं पर मुंडेर बनाने का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा अनहोनी से बचा जा सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top