डॉ गौर की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने दी उन्हें श्रंद्धाजलि

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने दी उन्हें श्रंद्धाजलि

सागर। महान शिक्षाविद और दानवीर सर डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर करणी सेना परिवार के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

करणी सेना परिवार के सदस्य शहर के जिला पंचायत चौराहा पहुँचे जहाँ उन्होंने गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,कैंडल जलाई और डॉ गौर अमर रहे के नारे लगाये

करणी सेना परिवार के जिला मीडिया प्रभारी गजेंन्द्र ठाकुर ने बताया कि डॉ गौर की पुण्यतिथि पर सेना के प्रमुख साथियों ने गौर प्रतिमा के सम्मुख उन्हें याद किया और नमन किया जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बमोरी, शैलेंद्र सिंह गंभीरिया, नरेंद्र सिंह केलवांस, अरुणराजा गंभीरियाहाट, विक्रम प्रताप सिंह, डॉ वीर सिंह मोकलपुर, गजेंन्द्र ठाकुर, आशीष गौतम, आशीष पटेल,आशीष महेंद्र सिंह विनायकी, लक्की राजपूत मोकलपुर,ब्रजेश सिंह ठाकुर कर्रापुर,रामसिंह खिरिया,संदीप सिंह बम्होरी, शिवम् कुर्मी,राज सिंह बम्होरी, अनुराग सिंह बम्होरी, अक्षयप्रताप सिंह व करणी सेना परिवार के अन्य लोग मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top