सागर के जरुआखेड़ा में बेकाबू कार ने मारी दो गाड़ियों को टक्कर, ड्राइवर घायल, आरोपी फरार

सागर के जरुआखेड़ा में बेकाबू कार ने मारी दो गाड़ियों को टक्कर, ड्राइवर घायल, आरोपी फरार

सागर। बीना मार्ग पर जरुआखेड़ा के झंडापुरा मुहाल में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार में जा घुसी। इस हादसे में एक कार चालक घायल हो गया, जबकि दुर्घटना करने वाली कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शराब के नशे में था ड्राइवर

कार सवार लोगों के अनुसार, वे सागर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। गाड़ी चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था। गढ़ौला लौटते समय उसकी कार जरुआखेड़ा में बेकाबू हो गई और पहले एक ईको गाड़ी से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़ी कार में घुस गई।

हादसे में तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ईको कार के चालक को चोटें आई हैं। वहीं, दुर्घटना करने वाले वाहन के अन्य सवारों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर भागने में सफल हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के पीछे नशे में गाड़ी चलाने की बात सामने आई है। मामले की जांच जारी है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top