विजयपुर और बुधनी उपचुनाव: बीजेपी बढ़त में, सपा ने मुकाबले को बनाया रोचक

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव: बीजेपी बढ़त में, सपा ने मुकाबले को बनाया रोचक

भोपाल।  मध्य प्रदेश की विजयपुर-बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. इस मतगणना के बीच विजयपुर सीट पर बीजेपी लगातार आगे चल रही है. जबकि, बुधनी सीट पर कभी कांग्रेस, तो कभी बीजेपी आगे हो रही है. इन दोनों सीटों पर पूरे प्रदेश की नजर है. प्रदेश की राजनीति में विजयपुर की सीट अहम है. क्योंकि, यह सीट कभी कांग्रेस के पास रही है. लेकिन, अब उसका ही पूर्व प्रत्याशी उसके ही खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. इस वजह से कांग्रेस को यहां जिटाऊ-टिकाऊ को बड़ा मुद्दा बनाना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर, बुधनी बीजेपी का गढ़ रही है. लेकिन, यहां उपचुनाव से पहले पार्टी में बगावत के सुर खड़े हो गए थे। बता दें, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई. यहां 16 टेबलों पर 21 राउंड में काउंटिंग होनी है. यहां 13 नवंबर को 326 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में करीब 1 लाख 94 हजार 700 मतदाताओं ने वोट डाले थे. इस उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है. विजयपुर की सीट पर 11वें राउंड की गिनती तक बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत 6 हजार 98 वोटो से और 12वे राउंड की गिनती में 5 हजार 435 वोटों से आगे हैं.

सपा के आने से मुकाबला दिलचस्प
दूसरी ओर, एमपी की बुधनी सीट पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल से हुआ. वहीं, सपा ने अर्जुन आर्य को इस सीट पर उतारकर चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी बुधनी से ताल ठोंकने की कोशिश की थी. लेकिन, उसके प्रत्याशी योगेश कुमार साहू का नामांकन दाखिल होते ही रद्द हो गया था.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top