यह शहर हम सबका है, इसलिए इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त

यह शहर हम सबका है, इसलिए इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त
शीतला माता मंदिर के पास किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण कर गौर साहब प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए निगमायुक्त ने
सागर। शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के लिए  निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता विकसित करने और सार्वजनिक स्थलों को कचरे से मुक्त रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,इसी दिशा में शीतला माता मंदिर के पास बने पुल और उसके आसपास की खाली जगह को स्वच्छ और  सुंदर बनाने के लिए रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है क्योंकि इस खाली जगह पर अक्सर कचरा फेंका जाता है, जिससे इस क्षेत्र की साफ-सफाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था इसलिए रेलिंग लगाने से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिक यहां कचड़ा न डाल सकें और क्षेत्र की स्वच्छता बनी रहे,इसके साथ ही गोल कुआं के पास स्थित खाली जमीन पर पार्क विकसित करने के भी निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं जिससे यह  प्रयास न केवल क्षेत्र को सुंदर बनाएगा बल्कि स्थानीय निवासियों को एक सार्वजनिक स्थल भी प्रदान करेगा जहां वे समय बिता सकें इसी प्रकार काकागंज में गोपाल मंदिर के सामने स्थित पुल के बाजू की खाली जगह, जहां लोग कचरा फेंक देते हैं, उसके भी सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस स्थल को भी विकसित कर सुंदर बनाया जा सके।
जिला पंचायत भवन के सामने स्थित गौर साहब की प्रतिमा स्थल के पास सौंदर्यीकरण के निर्देश निगमायुक्त ने जिला पंचायत भवन के सामने स्थित गौर साहब की प्रतिमा स्थल के आसपास साफ -सफाई कराने, दीवाल की पुताई और शेष बची जगह पर पेवर ब्लॉक लगाकर परिसर के सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए ।
*निगमायुक्त ने नागरिकों से की अपील* – निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं और ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकते हैं तो उन पर नगर निगम द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी, इसलिए  नागरिकगण नगर निगम के साथ सहयोग करें और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने vinodsen.ica@gmail.com में योगदान दें। आयुक्त ने कहा कि यह शहर हम सबका है, और इसकी स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर निगम इसे सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए नागरिकों का सहयोग अत्यावश्यक है।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top