विधायक की बेटी के साथ मारपीट, मामला पुलिस में
सागर। जिले के देवरी विधायक की बेटी के साथ हुई मारपीट विधायक और उनकी बेटी पहुंचे देवरी एसडीओपी कार्यालय रिपोर्ट दर्ज कराने, दरअसल देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका पटेरिया के साथ उनके चचेरे भाई एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया एवं उनके बेटे कुशाल पटेरिया ने विधायक निवास बिजोरा पहुंचकर घर में घुसकर जान से मारने की नियत से मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद विधायक बृज बिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका पटेरिया अपने विधायक पिता के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवरी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने अपने चचेरे भाई और उनके बेटे कुशाल पटेरिया पर मामला दर्ज कराया एवं पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया और बी एन एस की 296,331,(1) 115( 2) 118 (2) 351/3 3(5) सहित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रियंका पटेरिया ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे के आसपास विनीत पटेरिया और उनका बेटा कुशाल मेरे घर आया और घर में घुसकर अपशब्दों का उपयोग कर मेरे साथ मारपीट कर दी जिसके बाद मेने उन दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वही मामले को लेकर विधायक बृज बिहारी पटेरिया का कहना है कि जो घटना है वह तो है मेरी बेटी के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने आज आए हैं।