मोतीनगर क्षेत्र में घर के सामने शराब पीने से मना करने पर मारपीट बदमाशो ने घर भर को पीटा कटर चले

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है अनेक जगह अवैध शराब बिक्री की खबरे आये दिन सामने आती रहती है अब सरकार ने अहाते बंद किये तब से और भी स्थिति बिगड़ चुकी मालूम होती है, खुले में शराब पीने से विवाद बढ़ चुके हैं।

ताजा मामलें में मोतीनगर थाना अंतर्गत के पगारा रोड स्थित सुभाष नगर में घर के सामने शराब पी रहे युवकों को रोकना दंपती को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने दंपती के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए बेटे पर कटर से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, फरियादी कमल कुमार पिता बाबूलाल जैन उम्र 62 साल निवासी पगारा रोड शांति नाथ जैन मंदिर के पास सुभाष नगर वार्ड ने थाना मोतीनगर में शिकायत करते हुए बताया कि करीब 1 बजे मोहल्ले के लड़के छोटू प्रजापति, जुग्गा अहिरवार, अमित विश्वकर्मा, विनोद राव घर के सामने शराब पी रहे थे। मैंने उन्हें शराब पीने से मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना किया तो छोटू प्रजापति ने मुझे धक्का दिया, जिससे मैं गिर गया। घटना में दाहिने पैर के घुटने और हाथ में चोट आई।

चिल्लाया तो बेटा अभिषेक जैन बीच-बचाव करने लगा तो चारों आरोपियों ने मारपीट की। जुग्गा अहिरवार ने अभिषेक को कटर मारा जो गर्दन में पीछे लगा। विवाद होते देख पत्नी सोम किरण जैन आई तो उनके साथ झूमाझटकी कर मारपीट की। इसी दौरान मौके पर आए छोटे बेटे ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top