नीमच में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए कांग्रेस पार्षद और पति, उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई

नीमच में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए कांग्रेस पार्षद और पति, उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई

नीमच। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह कांग्रेस पार्षद और पति तो रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वार्ड नंबर 20 की पार्षद रानी मसूदी के पति साबिर मसूदी सवा लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंच गई।

ये दोनों रिश्वत की रकम लेने शिकायतकर्ता के भारत माता चौराहा स्थित निर्माणाधीन शोरूम पहुंचे थे। आरोप है कि दोनों पति-पत्नी नियमों का हवाला देकर निर्माण रुकवाने की धमकी दे रहे थे। इसकी एवज में उन्होंने रिश्वत मांगी थी।
शोरूम निर्माण को लेकर मांगी थी रिश्वत शिकायतकर्ता नकुल जैन, निवासी 106 राजस्व कॉलोनी नीमच ने 14 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि पार्षद पति कबीर मसूदी की ओर से शोरूम निर्माण में मार्जिन ऑफ ओपन स्पेस (MOS) का उल्लंघन करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। जिसमें पार्षद रानी मसूदी की भी सहमति है। शनिवार को जैसे ही साबिर ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया।

मामले में साबिर मसूदी और पार्षद रानी बी मसूदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त जांच में शिकायत सही पाई गई

उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि 14 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस को नकुल जैन की ओर से शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। शनिवार को योजना बनाकर नकुल के निर्माणाधीन शोरूम में सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते साबिर मसूदी को रंगे हाथों पकड़ा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शिकायतकर्ता बोला- कई बार पैसे मांगे

शिकायतकर्ता नकुल जैन ने बताया कि पार्षद रानी मसूदी और उनके पति साबिर मसूदी मेरे शोरूम निर्माण को लेकर शिकायत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार पैसों की मांग की, हमने पैसे नहीं दिए। इस बारे में मैंने 14 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top