ऑटो को बचाने के चक्कर में बस पलटी, 25 से अधिक घायल

ऑटो को बचाने के चक्कर में बस पलटी, 25 से अधिक घायल

सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक यात्री बस टिकीटोरिया-कांसल पिपरिया मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। ऑटो रिक्शा को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

कैसे हुआ हादसा?

दमोह-बलेह रूट पर चल रही यह यात्री बस लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही थी। रास्ते में अचानक एक ऑटो बस के सामने आ गया। ड्राइवर ने ऑटो को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए, जिससे बस संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर पलट गई।

यात्रियों की स्थिति

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मदद करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को रहली अस्पताल ले जाया गया। ड्यूटी डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

बड़ा हादसा टला

बस में सवार यात्री धनराज ने बताया कि अगर ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाए होते, तो बस सीधे ऑटो को टक्कर मार देती, जिससे हादसा और भी बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को बहाल किया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

सतर्कता की जरूरत

इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की जरूरत को एक बार फिर रेखांकित किया है। यात्री और चालक दोनों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top