डीन-अधीक्षक ने की ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की सराहना
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के पास नवनिर्मित इमारत में गिरकर घासमंडी निवासी छोटू जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया था। 12 मिलीमीटर के दो सरिए उसके पेट और हाथ में घुसे जबकि एक सरिया सीने से आर-पार हो गया था। गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल लाया गया था जहां उसकी स्थिति देख खुद डॉक्टर हैरान थे। लिहाजा उसे फौरन सर्जरी विभाग के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंजनी जलज के नेतृत्व में डॉ. हिमांशु चंदेल, यूरोलॉजी विभाग के डॉ. संजय पाराशर द्वारा सर्जरी की गई। तीन घंटे चली इस सर्जरी में छोटू के शरीर मे धंसे सरिए निकाल दिए गए। इस दौरान उसे जीवन की रक्षा के लिए कई जरूरी कदम ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने उठाए। नतीजा छोटू अब ठीक बताया जा रहा है। मरीज से मिलने पहुंचे डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ और अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सैना ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की सराहना की।