सागर में कोतवाली पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिवार का प्रदर्शन, पूर्व मंत्री बोले 24 घण्टे में होगी कार्यवाई

पुलिस के खिलाफ तीनबत्ती पर पीड़ित परिवार का हंगामा, पूर्व मंत्री बोले 24 घण्टे में होगी कार्यवाई

सागर। कोतवाली थाना अन्तर्गत आने वाले भीतर बाजार में बीते सोमवार की रात दो परिवारों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान एक परिवार के लोगों ने दो जुड़वा भाइयों के साथ कुल्हाड़ी और डंडों से जमकर मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से उन्हें घायल कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट दूसरे दिन थाना में दर्ज की गई थी, अब तक रिपोर्ट लिखे 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई न करने और आरोपी खुलेआम पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दवाब बनाने की बात से नाराज पीड़ित परिवार की महिलाए, बुजुर्ग महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ हाथ में घायलों की फ़ोटो लेकर रविवार की शाम तीनबत्ती पर बैठकर धरना देने पहुँच गयी और जल्द से जल्द कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

ज्ञात हो कि सोमवार की रात करीब 11 बजे भीतर बाजार में चूना की दुकान चलाने वाले संजय और संजू दोनों भाई अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी दुकान से कुछ दूर पर चूना की दुकान चलाने वाले मुन्ना केसरवानी, रजत केसरवानी, शुभम केसरवानी और उनके एक रिश्तेदार प्रशांत केसरवानी ने उनकी दुकान के सामने आकर गालियां देते हुए लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों भाईयों के साथ मारपीट कर दी थी। इस घटना में दोनों भाईयों के सिर में गंभीर चोटों आई। घटना में संजय को 14 टांके आए हैं और उसके भाई संजू को सिर में 6 टांके लगे हैं। परिजनों ने बताया कि जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में की थी पर शिकायत पर पुलिस ने अगले दिन मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि जिससे नाराज पीड़ित परिवार की महिलाओं ने रविवार की शाम तीनबत्ती पर धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई करने की मांग।

पूर्व मंत्री भार्गव से सुनाई व्यथा

धरने पर बैठी महिलाओं को जानकारी लगी कि रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तीनबत्ती पर ही है। महिलाएं उनके पास पहुंची। जहां महिलाओं ने अपने बात उनसे कही। महिलाओं की बात सुनने के बाद विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की बात कही।

टीआई ने दिया डॉक्टरी रिपोर्ट का हवाला

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने मीडिया से बताया कि इस घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। दोनों भाईयों का इलाज चल रहा हैं। डाक्टरों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। डाक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर डाक्टर ने लिखकर दिया कि गंभीर चोटें है। तो मामले में धाराओं का इजाफा बने किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तीनबत्ती पर पीड़ित परिवार का प्रदर्शन वीडियो 👇

https://www.facebook.com/share/v/mxXcXH5MM64pSGvA/

पीड़ित परिवार का आरोप हम लोग असुरक्षित

धरने पर बैठी महिलाओं ने चीख चीख कर आरोप लगाए हैं की हमारे परिजनों के सिर फूटे है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं हमे धमाका रहे राजीनामा का दवाब बना रहे, उनका आरोप है कि पुलिस बिक चुकी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top