वन भूमि पर काबिज आदिवासियों की भूमि पर विभाग द्वारा किए जा रहे प्लांटेशन पर रोक के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन
दरअसल सागर जिले के बंडा में वन भूमि पर काबिज आदिवासियों की भूमि और विभाग द्वारा किए जा रहे प्लांटेशन पर रोक लगाने के लिए आदिवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
आपको बता दे की 13 दिसम्बर 2005 से वनभूमि पर काबिज आदिवासीयों की काबिज भूमि व विभाग द्वारा किये जा रहे प्लांटेशन पर रोक लगाने के संबंध में एक कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जिसमें ग्रामीणों ने निम्न मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जिसमें उनकी मांग है कि -माल्थोन, खुरई, राहतगढ़, देवरी शाहगढ़,बंडा के ग्राम बिलहनी, सेमरा अहीर,क्वायला, गोपालपुरा,निहानी में निवासरत आदिवासी गण वन भूमि पर कई वर्षों से मेहनत कर उक्त भूमि को कृषि योग्य बनाकर फसल बोकर एवं काटकर अपना जीवन यापन करते चले आ रहे है।
2. यह कि वर्तमान में वन विभाग के अधिकारीयों, कर्मचारीयों द्वारा हम सभ आदिवासीयों के कब्जे की कृषि योग्य भूमि पर प्लांटेशन का निर्माण किया जा रहा है तथा हम आदिवासीयों के कब्जे की कृषि योग्य उक्त भूमि से हम आदिवासीयों को बेदखल किया जाकर प्लांटेशन का निर्माण किया जा रहा है।
3 – यह कि हम आदिवासीयों को के पास उक्त भूमि के अलावा अपना एवं अपन परिवार के भरण-पोषण हेतु अन्य कोई साधन नहीं है।
और भी अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी पर और प्रदर्शन किया