mp: भाजपा विधायक बैठे थाने के सामने धरने पर, लिखा फिर इस्तीफ़ा
दरअसल सागर जिले की देवरी विधानसभा के भाजपा विधायक समर्थकों के साथ थाने पहुँचे और पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा हो गए।
पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने देवरी विधायक ने किया विधायक पद से इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने देवरी विधायक ने अपने पद से इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
देवरी विधायक के पत्र अनुसार
मैँ विधायक बृज बिहारी पटेरिया देवरी विधानसभा
पीड़ित पक्ष के संदर्भ में थाना केसली में उपस्थित हुआ थाना केसली में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से पीड़ित पक्ष के साथ न्याय नहीं होने से में आहत हूँ , पीड़ित हूँ व्यथित हूँ अतः विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।
दरअसल, देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया केसली पुलिस थाने में एक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर ना हो होने को लेकर धरने पर बैठ गए।
यह था मामला
केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मेडकी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर ने रिपोर्ट में सांप के काटने से मौत हुई लिखने को लेकर 40 हजार रुपया की मांग की जिसके साक्ष्य होने के बाद भी केसली पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जब यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक बृज बिहारी पटेरिया को लगी तो वह एफआईआरदर्ज कराने के लिए केसली थाने पहुंचे लेकिन एफआईआरदर्ज नहीं की गई जबकि डॉक्टर के खिलाफ सारे प्रमाण मौजूद है बताया जा रहा हैं, इसके बाद उन्होंने अपने लेटर पैड पर इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिख दिया है एवं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है, केसली पुलिस थाने में ही विधायक धरने पर बैठ गए जहां विधायक पटेरिया ने बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक होने के बाद भी अगर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ प्रमाण होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है। जब तक डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है। जब तक धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी लग रही है कि शायद डॉक्टर की पत्नी भी पुलिस में है इसलिए पुलिस मामला दर्ज करने से बच रही है।