दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी कैबिनेट बैठक, मुख्यमंत्री करेंगे जनहितकारी फैसले

दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी कैबिनेट बैठक, मुख्यमंत्री करेंगे जनहितकारी फैसले

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचलों में जाकर जनहितकारी निर्णय लेने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में पांच अक्टूबर को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए राजधानी भोपाल से परे, संभागीय और आंचलिक क्षेत्रों में कैबिनेट बैठकों की शुरुआत की है। इससे पहले, राजधानी के बाहर पहली कैबिनेट बैठक जनवरी 2023 में जबलपुर में हुई थी।

लाड़ली बहना सम्मेलन और हितग्राही योजनाओं का लाभ

सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में राशि का अंतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री बहनों से संवाद भी करेंगे और उनके अनुभव सुनेंगे।

ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन

कैबिनेट बैठक के अलावा, मुख्यमंत्री और मंत्रीगण सिंग्रामपुर और आसपास के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। वे रानी दुर्गावती के किले का अवलोकन करेंगे और रानी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके साथ ही सभी मंत्री वहां पौधारोपण भी करेंगे।

500वीं जन्मशती के अवसर पर विशेष कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंग्रामपुर, रानी दुर्गावती की ऐतिहासिक राजधानी सिंगौरगढ़ के निकट स्थित है। वीरांगना दुर्गावती के 500वें जन्मशती वर्ष के अवसर पर उनकी स्मृति में सिंग्रामपुर में यह कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का संदेश जाएगा।

संभागवार समीक्षा बैठकों की शुरुआत

मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों की मैदानी समीक्षा के लिए संभागवार बैठकों की योजना बनाई थी। इस दिशा में 17 सितंबर 2023 को उज्जैन में पहली संभागवार समीक्षा बैठक हुई थी। अब इसी क्रम में सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी।

दमोह जिला प्रशासन ने बैठक और कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं, और यह बैठक प्रदेश के विकास और जनहितकारी योजनाओं को नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top