तालाब में डूबने से महिला की मौत, बहन के साथ गयी थी नहाने
सागर। सानौधा थाना अन्तर्गत शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़रिया में तालाब में नहाते समय नवविवाहिता की डूबने से मौत हो गई वहीं छोटी बहन को बचा लिया गया मामलें की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मिली जानकारी के मुताबिक ऋषि पंचमी पर्व के चलते रविवार को नवविवाहिता दीपा पति कृष्णकुमार अहिरवार उम्र 22 साल अपनी छोटी बहन महक अहिरवार के साथ गांव के पास बने तालाब में नहाने के लिए गई थी। नहाते समय दोनों गहने पानी में जाने के कारण डूबने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही मां मौके पर पहुंची और बेटियों को बचाने के लिए तालाब में कूद गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे दामाद ने घटना देख तो वह तालाब में कूदा और मां और महक को बचाकर पानी से बाहर ले गया। लेकिन दीपा डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना पर शाहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका दीपा अहिरवार की शादी इस साल विवाह सम्मेलन से बिलहरा टेकापार निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुई थी। उसका एक भाई और 7 बहने हैं।