पहले की बिजनेस मीटो का सागर की जनता को कोई लाभ नहीं मिला -राजकुमार पचौरी

जिला शहर कांग्रेस का विशाल मशाल जुलूस निकला
पहले की बिजनेस मीटो का सागर की जनता को कोई लाभ नहीं मिला -राजकुमार पचौरी
यह कांक्लेब भाजपा के व्यापारी मित्रो को लाभ पहुंचाने के लिए -पचौरी
मध्यभारत एग्रो से होने बाले प्रदूषण से जनता परेशान -पचौरी

सागर ।  आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बिजनेस कांक्लेब के लिए लगाए गए टेंटो में बारह करोड़ के खर्च में भ्रष्टाचार,मध्यभारत एग्रो जैसी फैक्ट्री से हो रहे प्रदुषण, भाजपा शासन में हो रहे भ्रष्टाचार, स्मार्ट सिटी का भ्रष्टाचार,प्राइवेट अस्पतालों को बिना सुविधाओं के लाइसेंस देना,तालाब सफाई घोटाला आदि को लेकर कांग्रेस कार्यालय गौर मूर्ति से राधा तिराहा तक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया।मशाल जुलूस मुख्यमंत्री एवं प्रदेश शासन द्वारा की जा रहीं अंदेखी एवं भाजपा शासन के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के बिरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया हैँ। इस विशाल मशाल जुलूस का नेतृत्व जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने किया ।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने हाथो में जलती मशालो के साथ भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते कांग्रेस कार्यालय के सामने से गौर मूर्ति, कटरा जामा मस्जिद, गुजराती बाजार, होते हुए जुलूस राधा तिराहा पंहुचा, जहाँ जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित यह रीजनल बिजनेस कांक्लेब भाजपा पदाधिकारियों और मंत्रियो के करीबी व्यापारी मित्रो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है, करोडो रूपये के डोम लगाए गए हैँ आसपास की सड़के चमकाई गई हैँ जो एक वारिश भी सहन नहीं कर पाई हैँ।
पचौरी ने कहा कि पूर्व सरकारों ने भी इस तरह के आयोजन किये थे जिसका कोई लाभ बुंदेलखंड के लोगो को नहीं मिला। यह  बिज़नेस मीट भी जनता के साथ धोखा साबित होगा। मध्यभारत एग्रो जैसी  फैक्ट्री से हो रहे प्रदुषण से आसपास के ग्रामीण परेशान हैँ।सागर के युवाओ को अन्य उचित रोजगार की आवश्यकता है,जो तभी मिल पाएगा जब छोटे छोटे उद्योग धंधों को स्थापित किये जाएगे।जिससे सागर जिले और बुंदेलखंड की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।मुख्यमंत्री को सागर के विकास के नाम पर हुए आर्थिक घोटाला की उच्च स्तरीय जाँच कराना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया कि  सागर की जनता को इन बिज़नेस कांक्लेब का कभी कोई लाभ नहीं मिला। सागर जिले की जमीनों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों में बांट दिया जाएगा।जबकि यहां पर उनके द्वारा कोई इंडस्ट्री लगाई जाएगी, इस बात पर संदेह है। जो पूर्व में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए थे शासन द्वारा वहां पर ही समुचित सुविधाओं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। नगर विधायक सिर्फ बीड़ी उद्योग और अगरबत्ती उद्योग की बात कर रहे हैं उन्हें अन्य छोटे और मध्यम उद्योग की स्थापना पर जोर देना चाहिए।मध्यभारत एग्रो जैसी  फैक्ट्री से हो रहे प्रदुषण से आसपास के ग्रामीण परेशान हैँ।
ज्योतिषी ने कहा की भाजपा इस कानक्लेब के द्वारा जनता का ध्यान भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से भटकना चाहती हैँ।मुख्यमंत्री के आगमन पर मुख्य सड़को की लीपापोती कर दी गई हैँ जबकि सागर की अंदर की खुदी हुई सड़को से जनता के हाल बेहाल हैँ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top