सागर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने अपनी कुर्सी छोड़कर दिव्यांग व्यक्तियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया
कलेक्टर संदीप जी. आर. आज जैसे ही जनसुनवाई में पहुंचे उन्होंने देखा कि कुछ दिव्यांग व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आए हुए हैं इसे देखते हुए वे तत्काल अपनी कुर्सी छोड़ते हुए दिव्यांग व्यक्तियों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं से अवगत हुऐ।
दिव्यांग व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें चलने में बहुत समस्या होती है। उनकी समस्या को देखकर उन्हें किसी ने बताया था कि वे मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुवाई में चले जाएं जहां उनकी इस समस्या का समाधान हो जायेगा। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण में तत्काल आवश्यक कार्रवाही कर दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर उपलब्ध करायें।