रिहायसी आवास पर आबकारी विभाग की कार्यवाही
सागर। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में अबकारी के मैदानी टीम द्वारा जिले में विभिन्न जगह अवैध शराब भण्डार और बिक्री पर लगातार दबिश दी जा रही हैं इसी तारतम्य में आज रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पटना बुजुर्ग में एक रिहायसी आवास में दबिश देकर द्वारिका कुर्मी पिता कनछेदी कुर्मी के आधिपत्य से 382 पाव कुल 68.76 बीएल पावर व्हिस्की मदिरा क़ीमत – लगभग 43930 रू. है। बरामद की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
कार्यवाही वृत्त उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी’ ,आब. प्रधान आरक्षक एस पी साकेत , प्रधान आरक्षक एम के यादव एवं आरक्षक पी एस राजपूत शिवानी कटारिया दीपेन्द्र सम्मिलित रहे ।
गजेंद्र ठाकुर✍️- 9302303212