24 घंटे का श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ सम्पन्न,सैकड़ो भक्तों ने किया पाठ का लाभ
गौरझामर :- भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत इन क्रमों को समाज के बीच में किया जाता है इसी क्रम में 24 घंटे के अनुष्ठान की समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय प्रचार मंत्री वीरेंद्र दीक्षित जी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित हुए करते हुए कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन आप सभी के बीच में यह क्रम आपके ही कल्याण के लिए कर रहे हैं और लोगों को नशे,मांस से मुक्त चरित्रवान चेतनावान समाज के निर्माण के लिए कार्य कर रहे है।
https://www.instagram.com/reel/DAd7qXmiTIM/?igsh=MTN6N3Nmb2FnNG5icg==
तुम्हारा साधनाबल ही तुम्हारी ताकत होती शासन के भरोसे मत बैठे शासन संविधान से चलता है और हम आप और सिद्धाश्रम संविधान का पालन करते हुए प्रकृति के विधान से चलते है।
बच्चो को संस्कारवान बनाओ धर्म,राष्ट्र,मानवता की शिक्षा देने का प्रयास करे इसी में आने बाली पीढ़ी का उद्धार होगा। रामायण,महाभारत,ग्रंथो के पात्रों से सीखो और आपने जीवन में आत्मसात करके परिवर्तन डालो केवल सुन लेने और पड़ने से परिवर्तन नही होगा । उक्त कार्यक्रम में सागर संभाग के सभी प्रांतीय,संभागीय,जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित थे।