सागर। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सागर के पीटीसी ग्राउंड में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और सागर जिलें के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के जैकेट की जेब पर पहले सीधा बेंच फ्लैग लगा हुआ था फिर परेड के दौरान वही बेंच फ्लैग उल्टा नजर आया जिसपर सोशल मीडिया में फ़ोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं और लिखा जा रहा हैं कि पहले सीधा झंडा लगा था फिर उल्टा लगा रहा सारे आयोजन के दौरान जांच का विषय हैं, वहीं सारे आयोजन के दौरान इस बात की खबर न स्थानीय नेताओं को लगी न अफसरों को जबकि मंत्री शुक्ल सब के बीच सी दौरान थे।
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी का बयान सामने आया उन्होंने कहा- जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा जैकेट पर ध्वजारोहण व परेड की सलामी के समय तिरंगे का उल्टा बैच लगाकर करोड़ों भारतीयों की आन- वान और शान तिरंगे का अपमान किया गया हैं जो निन्दनीय हैं।