होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पिता ने की मनी सिंह के साथ मारपीट, मामला दर्ज

पिता ने की मनी सिंह के साथ मारपीट, मामला दर्ज सागर। मनी सिंह गुरोन जो शहर के जाने माने समाजसेवी हैं और ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

पिता ने की मनी सिंह के साथ मारपीट, मामला दर्ज

सागर। मनी सिंह गुरोन जो शहर के जाने माने समाजसेवी हैं और दीन दुखियों की मदद करने हरदम खड़े रहते हैं के साथ उनके घर में मारपीट हो गई और मामला थाने पहुँच गया।

RNVLive

दरअसल मनी सिंह ने मकरोनिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पिता डॉ गुरनाम सिंह गुरोन सतनाम नर्सिंग होम मकरोनिया ने दिनांक 16/08/24 के सुबह करीब 10.30 बजे मैने अस्पताल की अवयवस्था के संबंध में पिता गुरनाम सिंह से बोला तो वह मुझे सभी स्टाफ के सामने गंदी-गंदी गालियां देने लगे मैने गालियां देने से मना किया तो मेरे पिता ने मुझे बाये गाल पर चाटा मारा जिससे मुझे बाये गाल व बायी आंख में चोट आई दर्द हो रहा है, पिता गुरनाम सिंह ने मुझसे सोने की अंगूठी, चैन व कढ़ा ले लिया और बोले कि अब कभी अस्पताल प्रबंधन के संबंध में बोला तो जान से मार दूंगा और घर से निकाल दूंगा मौके पर मनोज शुक्ला एवं कमलेश सेन थे, जिन्होंने घटना देखी। मनी सिंह ने पुलिस से कार्यवाई की माँग करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला कायम कराया हैं।

Total Visitors

6188595