सागर में गायें के गोबर,नदियों के जल से हो रहा गणेश प्रतिमाओं का निर्माण, निशुल्क वितरण का 12वा वर्ष

गौ गोवर, शुद्ध मिट्टी पवित्र नदियों के जल से मिलकर हो रहा है भगवान गणेश की प्रतिमाए का निर्माण,इन प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण होगा आयोजन का यह है बारहवा वर्ष

सागर। मध्यप्रदेश शासन के अपर लोक अभियोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पौराणिक के द्वारा प्रतिवर्ष को भांति इस वर्ष भी गाये के गोबर गोमूत्र पंचगव्य तथा शुद्ध मिट्टी और पवित्र नदियों गंगा नर्मदा बेबस नदियों के जल से मिलकर छोटी-छोटी गणेश प्रतिमा का निर्माण निर्माण हो रहा है और इन प्रतिमाओं का निःशुल्क किया जाएगा।

दीपक पौराणिक ने बताया कि भगवान गणेश प्रतिमाओं के निर्माण एवं निःशुल्क वितरण का 11 वर्षो से भगवान गणेश के आशिर्वाद से हो रहा है। यह आयोजन का 12 बारहवा वर्ष है, हमारा उद्देश्य है कि भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विधि-विधान से प्रत्येक घर मे पूजन हो और पीओपी से निर्मित गणेश प्रतिमा का कम से कम उपयोग हो,साथ ही प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण भी हो सके,11 वर्षों से हमने गणेश जी प्रतिमा का निःशुल्क वितरण किया है साथ ही वितरण के उपरांत कई बार इन प्रतिमाओं का घर में ही विसर्जन गंगा नर्मदा जल मिलाकर कुंड पात्र में किया है।


साथ ही भगवान के घर-घर मे पूजन से रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ और प्रत्येक कार्य बिना वाधा विप्पति हो,रोगों का नाशहो,जीवन मे सफलता मिले भगवान श्रो गणेश जी आशीर्वाद रहे इस कामना से भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं का वितरण गणेश चतुर्थी के पूर्व होगा तथा वितरण स्थान की शीघ्र ही जानकारी दी जायेगी अभी प्रतिमाएं बन रही है कुछ प्रतिमाएं बन चुकी है तथा इन पर रंग होना बाकी है।

ख़बर गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top