खुरई में गोलीबारी: कबाड़ व्यापारी के ड्राइवर पर हुआ हमला
सागर जिले के खुरई में शुक्रवार रात गोलीबारी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सागर नाका चौराहा के पास हुई, जहां दो अज्ञात हमलावरों ने एक बोलेरो वाहन में सवार कबाड़ व्यापारी पर गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि, गोली व्यापारी को न लगकर उसके ड्राइवर को लगी, जिससे वह घायल हो गया। ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद सागर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, कबाड़ व्यापारी गोलू अहिरवार (32) निवासी अंबेडकर वार्ड, खुरई अपने मित्र धर्मेंद्र और ड्राइवर सहबाज के साथ सागर से खुरई लौट रहे थे। रात के समय, जब वह अपने मित्र और ड्राइवर को उनके घर छोड़ने जा रहे थे, तभी सागर नाका चौराहा के पास दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया।
गोलू ने बताया कि जैसे ही वे सहबाज को उसके घर तालाब के पास शिवाजी वार्ड छोड़ने के लिए निकले, तभी दो अज्ञात लोगों ने गली से गोली चलाई। गोली ड्राइवर सहबाज को बाएं कंधे के नीचे लगी। गोली चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली गाड़ी की खुली खिड़की से अंदर आई थी, और यदि गोलू की सीट थोड़ी पीछे न होती, तो गोली उन्हें भी लग सकती थी। घायल सहबाज को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सागर रेफर कर दिया गया।
पुलिस जुटी पड़ताल में
खुरई शहरी थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है।