सागर में सिंचाई परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सागर में सिंचाई परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सागर। मध्य प्रदेश की सागर जिले के बंडा सिंचाई परियोजना से प्रभावित उल्दन गांव में लोगों की जमीन एवं उनके मकान का सही सर्वे न करने पर नाराज किसानों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपर कलेक्टर को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी मांग है कि धारा 11 एवं धारा 19 के तहत जमीन एवं मकान का जो सर्वे किया गया है वह सर्व फिर से कराया जाए क्योंकि जो प्रशासन द्वारा नोटिस दिए गए हैं जिसमें मकानों में धारा 19 के तहत बर्ष 2021 में जो व्यक्ति 18 वर्ष का हो चुका था उसे प्रशासन द्वारा अपने जीवन यापन के लिए 6,36000 रूपए की राशि दिए जाने थी लेकिन प्रशासन और भू अर्जन अधिकारी की लापरवाही से धारा 19 का सही से सर्वे नहीं किया गया और कई लोग आज भी वंचित हैं हैरान की बात तो तब हो हुई जब लोगों के पास इसका नोटिस पहुंचा तो लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने आज ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सैकड़ो ग्रामीणों की तादाद में लोग पहुंचे और अपनी बात रखी, जिसमें उनका कहना है कि हम लोग कई बार एसडीएम को इसके संबंध में शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनके द्वारा कलेक्टर साहब से मिलने का कह दिया जाता है और जब कलेक्टर साहब के पास जाते हैं तो एसडीएम साहब से मिलने के लिए कह दिया जाता है जिससे हम लोगों की आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया, और सरपंच ने कहा कि यदि 5 दिन में सही से सर्वे नहीं किया जाएगा तो मैं कुछ ही दिनों बाद आत्मधाए कर लूंगा है , खास बात तो तब यह हो गई जब नवनिर्वाचित सरपंच को ही उस गांव का अस्थाई निवासी प्रशासन ने नोटिस में कर दिया जबकि ग्रामीणों ने सागर के प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और धरने पर बैठे हुए हैं
एसडीएम के निर्देश पर जब तहसीलदार पहुंचे तब सभी किसानों को सोमवार को बुलाकर समस्याओं का निदान करने की बात कही तब जाकर लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया
जब इस संबंध में अपर कलेक्टर का कहना है की जो भी ग्रामीणों की समस्या है उसके लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top