सागर में उल्टी दस्त से 7 साल के मासूम की मौत,परिजन बोले लापरवाही हैं
सागर। जिले के सुरखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान ग्राम सींगना निवासी 7 बर्षीय यशवंत चढार पिता खेमचंद चढार जो कक्षा 3 में पढता था उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई परिजनों ने बताया कि यशवंत को उल्टी दस्त हो रहे थे जिसे इलाज के लिए रात लगभग 12 बजे 108 एंबुलेंस से सुरखी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां डाक्टर ने भर्ती कर लिया और बाटल इंजेक्शन देकर भूल गये और पूरी रात कोई भी देखने नहीं आया सुबह 6 बजे जब यशवंत को देखा तो वह मृत अवस्था में मिला जिसका सुरखी थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं जब इस मामले में सुरखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निमिश पटैल से इस मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि रात में जब मरीज आया तब मैंने ही उसकी जांच की थी।
इलाज शुरू किया था और ऐंसी कोई गंभीर स्थिति नहीं थी फिर भी मैंने परिजनों से कहा था कि अगर आप लोग चाहें तो मैं जिला चिकित्सालय रेफर कर देता हूं लेकिन परिजन ने इंकार कर दिया, और रात में कई बार उसको चेक किया लेकिन इस समय ऐंसी कोई गंभीर स्थिति नजर नहीं आई सुबह जब उसकी पल्स चेक की तो कोई हलचल नहीं होने पर उसको सी पी आर भी दिया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी, और मुझे यशवंत के परिजनों ने बताया था कि आसपास के झोलाछाप डॉक्टर से उसका इलाज चल रहा था उसके बाद सुरखी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये है।