सागर। मकरोनिया इलाके से लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने भोपाल से बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग को उसके रिश्तेदार का बेटा शैलेन्द्र भगाकर ले गया था। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, 18 फरवरी 2024 को नाबालिग अचानक अपने घर से गायब हो गई थी। परिवार वालों ने हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान नाबालिग ने अपने माता-पिता से संपर्क किया और पेट दर्द की शिकायत की। परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को भोपाल से बरामद किया। साथ ही, आरोपी शैलेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा सागर लाकर नाबालिग के बयान दर्ज किए गए। उसने बताया कि शैलेन्द्र, जो उसका रिश्तेदार है, घर पर अक्सर आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। 18 फरवरी को शैलेन्द्र उसे भोपाल ले गया, जहां वे किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान शैलेन्द्र ने उसके साथ गलत काम किया। मेडिकल जांच के दौरान यह पता चला कि नाबालिग तीन महीने की गर्भवती है बहरहाल पुलिस ने आरोपी शैलन्द को हिरासत में ले लिया है और पड़ताल जारी बताई गई हैं।
चैनल एडिटर गजेंन्द्र ठाकुर