युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा: आकाश सिंह राजपूत

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा: आकाश सिंह राजपूत

सागर।  जैसीनगर में आजीविका मिशन द्वारा आयोजित रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें सुरखी विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों युवा पहुंचे। इस रोजगार मेले में प्रदेश सहित देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हुई। जहां युवाओं ने अपनी योग्यता अनुसार कंपनियों में कागजात जमा कर इंटरव्यू दिए। इस अवसर पर युवाओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि हर युवा को रोजगार मिले इसके लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रोजगार को लेकर हमेशा ही देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां बुलाई जाती हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाते हैं। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोजगार के लिए नई-नई पहल करते हैं जिससे देश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है और उद्योग धंधों तथा प्रशिक्षण के द्वारा युवा खुद भी रोजगार देने के काबिल बना रहे हैं। आकाश सिंह राजपूत ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि हर युवा में कोई ना कोई प्रतिभा होती है उसे जरूर निखारें, हो सकता है यही प्रतिभा आपके रोजगार व आजीविका का सशक्त साधन बन सकती है। इसलिए अपनी प्रतिभा को उभारते हुए रोजगार के अवसर तालासें। गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत ने पिछले वर्ष 18 कंपनियों को अपने क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए बुलाया था जिसमें हजारों युवाओं को रोजगार मिला था। आकाश सिंह राजपूत फिल्मी दुनिया को छोड़कर अब जन सेवा में लगे हुए हैं जो कभी रोजगार मेला, कभी ग्रीन वॉरियर बनकर तो कभी खेल की दुनिया में खिलाड़ियों को मंच देकर जन सेवा कर रहे हैं। इस जन सेवा में आकाश सिंह राजपूत के साथ उनके साथी तथा सभी संगठन सहयोग कर रहे हैं। जैसीनगर के जनपद पंचायत मंगल भवन प्रांगण में आयोजित रोजगार मेले में एंजिल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड और नव किसान बायोटेक प्लांट टेक लिमिटेड कंपनियों ने सहभागिता की। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने पंजीयन कराया। जिनमें से इसराइल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, नव किसान बायोटेक प्लांट टेक लिमिटेड लिमिटेड में सैकड़ों युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता छतर सिंह, सरपंच नंदलाल, जिला प्रबंधक समीर दीक्षित, विकासखंड प्रबंधक जितेश पाल जैन, सहायक विकासखंड प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव, अशोक द्विवेदी, जनपद पंचायत सीईओ राम सोनी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top