बाजार से लौट रहे ग्रामीणों से भरा ऑटो मालवाहक पलटा,16 घायल
दमोह। दमोह जिले के रजपुरा थाना अंतर्गत हटा फतेहपुर मार्ग पर साप्ताहिक बाजार से अपने घर आ रहे ग्रामीणों से भरा मालवाहक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 16 ग्रामीण घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गुरुवार शाम की है, पुलिस ने मालवाहक ऑटो को जब्त कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार चोपरा गांव से कुछ लोग साप्ताहिक बाजार करने मालवाहक ऑटो में सवार होकर फतेहपुर गए थे। वहां से वापस आते समय बरी गांव के नजदीक ओवर लोड मालवाहक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में उसमें सवार करीब 16 ग्रामीण घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने डायल 100 और 108 वाहन को जानकारी देकर सभी को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल भेजा।
यह हुए घायल
रचना पति घनश्याम 25 ,दमयंती पति रामेश्वर 55, रेखा पिता हाकम राजगोंड 14 , रानी पति हाकम 30, संध्या पति अर्जुन 35, शांति पति बबलू 30, श्याम रानी पति मुन्ना 55, रज्जी पति हनुमत 25 , सुहाग रानी पति मुलुआ 40 , सुधारनी पति वालकिशुन 35, ममता रानी पति माखन 30, राधारानी पति बलुआ 50, महेंद्र पिता हाकम 7, सूरज रानी पति कालू 55,मुन्ना पिता बकता 50 वर्ष, खोवन पिता अर्जुन 60 घायल हो गए। सभी चोपरा थाना रजपुरा के निवासी हैं। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।