नेशनल हाईवे 44 पर गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट,2 घायल

नेशनल हाईवे 44 पर गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट,2 घायल

सागर। सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार शाम तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में डंपर में सवार ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए हैं। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को डंपर से बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित खत्री ढाबा के पास गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे पलट गया। डंपर गिट्टी लेकर नरसिंहपुर की ओर जा रहा था।

घटना में डंपर में सवार लल्लू पिता लखन कोल निवासी बरमान और नारायण पिता तुलसीराम निवासी चावरपाठा नरसिंहपुर गंभीर घायल हुए। आसपास के लोगों ने डंपर में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। यहां बता दें कि देवरी थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे गिट्टी क्रेशरों का संचालन हो रहा है। जिस कारण खत्री ढाबा के पास और आसपास क्षेत्रों में डंपरों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इस कारण इस क्षेत्र में ज्यादा हादसे हो रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top