सागर । जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय समाज जिला सागर द्वारा ज्येष्ठ शुक्ल रंभा तीज दिनांक 9 जून 2024 दिन रविवार को भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप एवं बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जन्म जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में दिनांक 17 मई 2024 को कर्रापुर ब्लाक द्वारा बैठक आयोजित की गई।जिसमें कर्रापुर ब्लाक के सक्रिय पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक के अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु रूपरेखा बनाई गई एवं विभिन्न जवाबदेहियां तय की गईं।
बैठक में सागर से जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ,शैलेंद्र सिंह गंभीरिया एवं विक्रम प्रताप सिंह व अन्य समाज बंधु शामिल हुए।