सागर। भारतीय जनता पार्टी की सागर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ने मतदान किया श्रीमती वानखेडे ने सभी क्षेत्र वासियों से मतदान की अपील करते की अपील की, बता दें सागर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो चुला है लोगो में खासा उत्साह देखने मिल रहा हैं।
पुलिस और प्रशासन की उम्दा व्यवस्था अब तक देखने।मिल रही हैं बूथ पर पानी आदि की व्यवस्था और छाया का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।