MP News: इस शहर में ही जिओ का नेटवर्क कमजोर, कस्टमर बड़े सेवाएं घाटी !

शहर में ही जिओ का नेटवर्क कमजोर, कस्टमर बड़े सेवाएं घाटी !

गजेंद्र ठाकुर✍️ 9302303212

सागर। भेल ही सागर शहर स्मार्ट शहर में शुमार हो गया है, पर टेलीकॉम नेटवर्क के मामले में अब भी फिसड्डी बना हुआ है।
बीते करीब 6 माह से शहर में मोबाइल नेटवर्क काफी कमजोर बताये आज रहे हैं जिसपर नेट की स्पीड भले फाइव जी लिखी आती है पर सुविधा फोर जी जैसी ही मिल रही है, जिसमे सब से अधिक परेशानी जिओ नेटवर्क के नेट में आ रही।

प्लान मंहगे और महीना 28 दिन का

जिओ कंपनी हो या अन्य कोई नेटवर्क कंपनी इसके प्लान दिन प्रतिदिन मंहगे होते जा रहे हैं और इनका माह भी 28 दिन का होता है कबकी ट्राई ( भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ) ने पहले ही फरमान जारी किया था सभी कंपनियों के माह 30 दिन के होना चाहिए पर कंपनियों के कानों में जू भी नही रेंगी, वहीं सागर शहर समेत जिले की बात करें तो यहां जिओ के नेटवर्क ध्वस्त मालूम होते हैं उपभोक्ता अब अन्य ऑपरेटर में सिम पोर्ट कराने में लगे हैं वही वाईफाई भी अब पहले जैसी नेट स्पीड नही देता हैं।
सागर शहर की बेहद घनी आबादी बड़ाबाजार के करीब 16 वार्ड नेटवर्क व नेट स्पीड की समस्या से जूझ रहे हैं, इसी इलाके के रविशंकर वार्ड, मोहन नगर, नरयावली नाका वार्ड, मोतीनगर आदि जगह के उपभोक्ता काफी परेशान हैं और जिओ से छुटकारा लेने पोर्ट ऑप्शन चुन रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top