Sagar News: धूमधाम से मनेगी महाराणा प्रताप और महाराज छत्रशाल की जयंती, जिला क्षत्रिय समाज ने जनप्रतिनिधियों से भेंट कर चर्चा की

महाराणा प्रताप और महाराज छत्रशाल की जयंती मनाएगा जिला क्षत्रिय समाज धूमधाम से, समाज के जनप्रतिनिधियों से भेंट कर चर्चा की

सागर। वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण और देश के महानायक महाराणा प्रताप और बुंदेलखंड केसरी महाराज छत्रशाल की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

गुरुवार को क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व गृह मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर से भेंट कर आगामी 9 जून को दोनों महानायकों की जयंती मनाने के आयोजन पर चर्चा की।


जिला क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक भूपेंद्र सिंह के बामोरा स्थित कार्यलय पहुचकर उनसे आयोजन के विषय में विस्तृत चर्चा की, विधायक सिंह ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि आप लोग तैयारियां करें मेरा पूरा सहयोग हैं।

 

क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधि मंडल पहुँचा मातोश्री निवास जहां मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सभी ने मुलाकात की, मंत्री श्री राजपूत ने सभी को चाय नाश्ता कराया और विस्तार से चर्चा की साथ ही मंत्री श्री राजपूत ने प्रतिनिधि मंडल को 1 लाख रुपये नकद और अन्य सहयोग की घोषणा की। मंत्री श्री राजपूत ने उपस्थित सभी व्यक्तियों से कुशलक्षेम भी पूछी।

क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह केथोरा, कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, शिवराज सिंह महुआखेड़ा, साहब सिंह सागोनी, नर्मदा सिंह खोना वाले (सुरखी) अवध किशोर सिंह बेरखेड़ी, रविन्द्र सिंह गौर (कुन्नू कक्का) शैलेन्द्र सिंह गम्भीरिया, राहुल सिंह चोरा युवा जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता व प्रचार समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह, राघवेंद्र सिंह मालक (भापेल), नीरज सिंह नयाखेड़ा, गजेंद्र ठाकुर पत्रकार, संदीप सिंह भापेल, रामजी भापेल, जितेंद्र सिंह कर्रापुर, जयहिंद सिंह सेमरहाट, संदीप सिंह कर्रापुर, सुन्दर सिंह ढकरानिया,गोविद राजपूत मकरोनिया और अन्य पदाधिकारी एवं समाज के लोग मौजूद रहें।

चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top