Sagar News: केंट पुलिस ने जुआ फड़ पर रेड कार्यवाई की

सागर। लंबे समय से चल रहें जुआ फड़ पर पुलिस की रेड कार्यवाई, कैंट थाना अन्तर्गत कजलीवन मैदान में चल रहे जुआ फड़ पर कार्यवाई करते हुए 5 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 17 हजार रुपए व मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप है। कैंट पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में कुछ चर्चित नाम भी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान मनोज जैन, मनीष जैन, गंगाराम केशरवानी, मनोज विश्वकर्मा व मंजीत भाटिया निवासी कोतवाली, मोतीनगर व कैंट थाना क्षेत्र को पुलिस पकड़कर थाने लाई थी, इस कार्यवाई की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जोरो पर हो रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि करीब जप्ती की रकम बड़ी थी और आरोपी भी अधिक थे पर कार्यवाई में कुछ नामचीन जुआड़ी बचाए गए ? इस जुआ फड़ का कोई और मास्टरमाइंड बनाया जा रहा हैं जिसका नाम भी सामने आएगा जल्द।

अन्य जगह भी जमे जुआ फड़!

ख़बर हैं कि बहेरिया, गोपालगंज व मकरोनिया, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी जुआ खिलाए जाने की खबर है, जिसके लिए एक अलग पुलिस टीम बनाई जा रही हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top