कलचुरी (कलार) समाज का वैवाहिक सम्मेलन10 मई को
सागर। कलचुरी (कलार) समाज का वैवाहिक सम्मेलन10 मई को 7 अप्रैल 2024 को परिचय सम्मेलन जिला सागर में ग्राम मसवासी बहेरिया में होना है तत्सम्बंध में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर,ग्रामोद्योग के आदरनीय दिलीप जयसवाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए भोपाल पहुच कर सहमती ली तथा उन्हें मध्य प्रदेश शासन के मंत्रिमंडल में शामिल करने की बधाई दी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार में कलार समाज को जो सम्मान मिला है उसके लिए आदरनीय नरेंद्र मोदी जी को कलार समाज ने साधुवाद दिया , देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने उन्हें सभी ने विश्वास जताया l तत संबंध में वैवाहिक सम्मेलन के अध्यक्ष लटोरी राय (मसवासी) ने जयसवाल जी कl साल और श्रीफल से सम्मान किया l समाज के अध्यक्ष प्रदीप चौकसे ने स्वागत किया l इस संबंध में सचिव सुनील कुमार चौकसे ने मंत्री को विश्वास दिलाया कि आपके नेत्रत्व में हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे l स्वागत करने वालों में उपाध्यक्ष उत्तम राय (मसवासी), जगदीश राय (मसवासी), राम सहाय राय, वृन्दावन जटल ,वीरेंद्र राय (कैशलोन), भगवान दास राय, बलराम राय, निक्की राय ,सुरेंद्र चौकसे ,राजेंद्र राय सरपंच (इशुरवारा), विनय सिंह कलचुरी
, धनीराम राय (कुल्हाड़ी), कमल राय बहेरिया तथा समस्त समाज बंधुगण उपस्थित हुये l