हंसी मजाक के दौरान हुए विवाद में चार लोगों ने मिलकर युवक की जान ले ली

हंसी मजाक के दौरान हुए विवाद में चार लोगों ने मिलकर युवक की जान ले ली

सागर। हंसी मजाक के दौरान विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि लाठी डंडे से चार लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है,वही दो आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल होने पर नरसिंहपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेगुवां (तोड़का) की है। जहां 12 जनवरी की शाम को करीब 6:30 बजे गांव में ही हंसी मजाक दौरान एक लड़की के मामले की चर्चा आने पर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि हाकम सिंह लोधी ,छतर सिंह लोधी एवं अन्य दो लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से दशरथ उर्फ छोटू पिता घनश्याम लोधी उम्र 20 साल के साथ जमकर मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए उनके पिता घनश्याम और देवराज की भी पिटाई कर दी । जिसमें दशरथ उर्फ छोटू लोघी लाठी डंडों की मार से लहूलुहान हो गया जिसे गंभीर हालत में परिजन तेंदूखेड़ा अस्पताल ले गए ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल नरसिंहपुर ले जाया गया। जहां रात्रि में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा घायल देवराज लोधी नरसिंहपुर के अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। वही मृतक के पिता को मामूली चोटें आई हैं। महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि हंसी मजाक के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में युवक दशरथ उर्फ छोटू लोधी की इलाज के दौरान नरसिंहपुर में मौत हो गई थी। जिसमें एक युवक नरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती है। पूरे मामले में एक पक्ष के चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। रविवार को दो लोगों हाकम और छतर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top