अनेक युवाओं के साथ अनिल श्रीवास्तव पीपरा ने किया कैबिनेट मंत्री का किया जोरदार स्वागत
सागर। नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव पिपरा के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं के साथ कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जोरदार स्वागत किया गया । पुष्प वर्षा तथा आतिशबाजी के साथ मंत्री राजपूत का स्वागत कर रहे युवाओं ने 21 किलो की माला पहनकर अपने लाडले नेता का ऐतिहासिक अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर जग्गू अग्रवाल, अंकु चौरसिया, मंकित गुप्ता, राजेश प्रजापति ,अन्नू यादव रेता, मुकेश सैन, सक्षम जैन सालू, राघवेंद्र सिंह ठाकुर ,आनंद बरसैया ,गोलू कुर्मी ,मानेसिया आदित्य घोसी, संदीप सैन, निशांत श्रीवास्तव, रवि गौतम, अनिल सैनी ,संतु पोपटानी, सुभम केसरवानी ,आकाश सैन ,प्रभांशु राज ,हेमराज पटेल ,बेभाओ राय, हनी विषकर्मा, राजू रजक, विकाश सैन सहित युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे।