रेत के ढेर में छिपा रखी थी अवैध शराब, 13 पेटियां जब्त
खंडवा। घर के बाड़े में रेत के ढेर में छिपा कर रखी अवैध शराब को एफएसटी ने जब्त किया है। कार्रवाई गुरुवार दोपहर करीब दो बजे नर्मदानगर थाना क्षेत्र में की गई। एसआई अशोक नरगांवे ने बताया कि आरोपित विजय कन्हैयालाल केवट निवासी पामाखेड़ी ने घर के बाड़े में अवैध शराब छिपा कर रखी थी। यहां एफएसटी में वन विभाग के एसडीओ एस वर्मा, एसआई राय सिंह मोरे ने टीम के साथ दबिश दी। आरोपित के कब्जे से 13 पेटी शराब जब्त की गई। जिसमें 624 क्वार्टर थे। जिसका बाजार मूल्य 49 हजार 920 रुपये बताया जा रहा है।
बताया यह भी जा रहा है कि आरोपित बीजेपी सर्मथक है और उसके घर पर बीजेपी के झंडे भी लगे हुए थे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34, 2 व धारा 188 के तहत केस दर्ज किया। आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अब उसे न्यायालय में पेश करेंगे।