चोपड़ा धाम मे पहुंचकर निधी जैन ने आवली नमे का पूजन किया

चोपड़ा धाम मे पहुंचकर निधी जैन ने आवली नमे का पूजन किया

 

सागर। निधी जैन ने भक्तो के साथ मिलकर आवले व्रक्ष के 108 परिक्रमा किये तिली वार्ड चोपड़ा धाम पर आंवला नमे के मेले में सभी कार्तिक नहाने वाली मात्र शक्तियों एवं वह आए सभी दर्शनार्थियों को सागर विधानसभा प्रत्याशी निधी जैन के साथ पूर्व विधायक सुनील जैन ने प्रसादी और सिंगार बाटकर सभी को शुभकामनाएं देकर आभार माना इस अवसर पर कार्तिक स्नान करने वाली सभी मताबहनो के साथ निधी जैन के आवला नमे का पूजन कर आवले के व्रक्ष की 108 परिक्रमा की संभागीय प्रवकता अभिषेक गौर ने बताया कि इसवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश बघेल जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मीना पवन पटेल अमित चौरसिया रत्नेश जाटव कामिनी पटेल की समस्त कांग्रेस जनो ने आवली नमे की सभी भक्तो को शुभकामनाए दी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top