नव निर्मित बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण हेतु कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ ली बस ऑपरेटरों की बैठक

नव निर्मित बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण हेतु कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ ली बस ऑपरेटरों की बैठक

भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड बस स्टेण्डों पर होगा वर्तमान बस स्टेण्ड का विस्थापन

सागर। कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी  दीपक आर्य ने नव निर्मित बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण हेतु निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ बस ऑपरेटरों की बैठक ली। उन्होंने कहा की शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए और सागर को बसों के हेवी यातायात और इनके कारण लगने वाले ट्रेफिक जाम से मुक्त करने हेतु शहर से बाहर सर्वसुविधायुक्त बस स्टेण्डों का भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड पर निर्माण किया जा रहा है। जहाँ सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सागर शहर के वर्तमान मुख्य बस स्टेण्ड (डॉ हरीसिंह गौर बस स्टेण्ड) एवं प्राइवेट बस स्टेण्ड पर बस आपरेटरों हेतु उपलब्ध ऑफिस दुकानों का सर्वे कराएं। ताकि उन्हें नवनिर्मित बस स्टेण्ड पर व्यवस्थित ऑफिस स्थल नियम एवं शर्तानुसार उपलब्ध कराए जा सकें। दोनों बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण व्यवस्था बनाने हेतु आप बस ऑपरेटरों के साथ यह बैठक आयोजित की गई है। क्योंकि इसके प्रमुख उपयोगकर्ता आप ही हैं। बसों का संचालन और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य आप को ही करना है। बस आपरेटरों ने इनके संचालन हेतु एक समिति गठित करने का सुझाव दिया जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर एवं सचिव निगमायुक्त होंगे साथ ही अन्य सदस्यों के रूप में आरटीओ एवं बस ऑपरेटर एसोसिएशन के कुछ सदस्य रहेंगे। इसके साथ ही बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने वर्तमान बस स्टेण्ड पर बने बस ऑपरेटर ऑफिस दुकानों हेतु नए बस स्टेण्डों पर विस्थापित करने के लिए स्थल उपलब्ध कराने, मैकेनिक शॉप, आदि हेतु कहा, इस हेतु कलेक्टर श्री आर्य ने आसवासन दिया।
इस दौरान श्री संतोष पाण्डेय, श्री अतुल दुबे, श्री मनीष दुबे, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री हनुमत सिंह, श्री सलीम कुरैशी, श्री सविर अली, श्री तारिक कुरैशी, श्री जय कुमार जैन, श्री सुनील कुमार, श्री आशुतोष पाण्डेय आदि सहित बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top