पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में आयोजित दीक्षांत समारोह संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में आयोजित दीक्षांत समारोह संपन्न

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया में संचालित 14 वां नव आरक्षक बैच का बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रशिक्षाणार्थियों का दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दीक्षांत समारोह में 275 प्रशिक्षाणार्थी की परेड संपन्न हुई। दीक्षांत परेड अवसर पर प्रातः 8ः50 बजे संस्था प्रमुख पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोपाल प्रसाद खाण्डेल को सलामी दी गई। इसके उपरान्त प्रातः 9 बजे परेड द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री वर्मा को सलामी दी गई। परेड कमाण्डर प्रशिक्षु अभिषेक चनपुरिया द्वारा मुख्य अतिथि से दीक्षांत परेड के संबंध में रिपोर्ट कर परेड निरीक्षण का अनुरोध किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक पीटीएस द्वारा परेड में उपस्थित सभी 275 प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई गई। तदोपरान्त सम्पूर्ण परेड द्वारा मुख्य अतिथि को टोली वार मार्च कर मंच के सामने गुजरकर परेड द्वारा सलामी दी गई।
पुलिस प्रशिक्षण शाला के वर्तमान 14वाँ नव आरक्षक बैच का बुनियादी प्रशिक्षण सत्र दिनांक 20.02.2023 से प्रारम्भ किया जाकर आज पूर्ण हुआ है। इस सत्र में 275 नव आरक्षक प्रशिक्षित होकर इस संस्था से विदा हो रहे हैं। इस इकाई में अब तक इस सत्र सहित कुल 14 प्रशिक्षण सत्र में कुल 4378 नव आरक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं। नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में मानव व्यवहार, थाना प्रबंधन, अपराधों का अनुसंधान, कानून व्यवस्था, सुरक्षा, विधि विज्ञान एवं चिकित्सा विज्ञान आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
कम्प्यूटर एवं वाहन चालन का प्रशिक्षण समस्त प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया है। नवीन पाठ्यक्रम पुलिस के मैदानी कार्य की आवश्यकताओं और वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष खड़ी चुनौतियों को ध्यान में रखकर पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार किया गया। प्रशिक्षण शाला का पूरा प्रयास रहा है कि ये नव आरक्षक प्रशिक्षु जितने दक्ष पुलिसकर्मी बनें, उतने ही संवेदनशील मनुष्य बनें, ताकि जनता की अपेक्षाओं और आशाओं को पूरा कर सकें और उनके संरक्षक के रूप में प्रस्तुत हो सकें। प्रशिक्षुओं के व्यवहारिक प्रशिक्षण और प्रायोगिक परीक्षाओं पर विशेष बल दिया गया।
नव आरक्षक प्रषिक्षुओं को भौतिक रूप से जिला चिकित्सालय, केन्द्रीय जेल, एफ.एस.एल. साथ ही थानों का भ्रमण कराया जाकर पुलिस संबंधी कार्यवाहियों से अवगत कराया जाकर प्रशिक्षित किया गया है। 14 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं को डा. हरिसिंह गौर, पद्माकर मधुकरशाह एवं लाखा बंजारा हाउस में विभक्त कर खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगितायें भी आयोजित कराई गई थीं। इन स्पर्धाओं में सभी नव आरक्षक प्रशिक्षुगणों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। नव आरक्षक प्रशिक्षुओं के व्यवहारिक ज्ञान हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में समय-समय पर व्ही. व्ही.आई.पी. डयूटी हेतु विभिन्न इकाईयों में भेजा गया। जहाँ सभी ने श्रेष्ठ कार्य किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण जोन की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर का विशेष उल्लेख किया गया, जिन्होंने नव आरक्षकों के प्रशिक्षण की ओर विशेष ध्यान देकर हमें समय-समय पर मार्गदर्षन प्रशस्त कर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण को संभव बनाया। साथ ही 14 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के दौरान पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना का भी ईकाई में भ्रमण हुआ। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक का विशेष रूप से संपर्क रहा है, जिससे नव आरक्षकों को श्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त हो सके, इस ओर विषेष ध्यान दिया गया।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि देश भक्ति जनसेवा मध्य प्रदेश पुलिस का मोटो है और आप ने संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली है। यहाँ से दीक्षा प्राप्त करने के बाद आप पर्दापण करेंगे तब जनसेवा के साथ बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। पुलिस अधिकारी का जीवन समसामयिक समस्याओं से भरा होता है। इन समस्याओं से प्रतिदिन रात में भी जूझना पडता है। पुलिस से समाज की अपेक्षाये बढ़ती जा रही है तथा वर्तमान समय में स्मार्ट पुलिसिंग के अनुरूप ढालना है। पी०टी०एस० से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में लाना है। आपकी सोच बड़ी वृहद रहना चाहियें, मीडिया के माध्यम से विश्व की सारी सूचनाये जनसामान्य के माध्यम से पहुँचती है, जिनपर जनसाधारण की प्रतिक्रिया होती है जिनसे आपको सतर्क रहना एवं तत्वरित कार्यवाही के लिये तैयार रहना है। दीक्षांत समारोह के अवसर पर सभी प्रशिक्षु नवआरक्षक को पुनः शुभकामनाये एवं पी.टी.एस. में जो सिखाया गया है उस पर आप खरे उतरेंगे, इस बात का हमें पूरा विश्वास है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षुओं को शील्ड व राशि से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सत्र के प्रथम सर्वोत्तम आउटडोर प्रशिक्षणार्थी मिथुन अलावा को शील्ड व 15,000 रू. एवं सत्र का सर्वोत्तम द्वितीय आउटडोर प्रशिक्षणार्थी प्रदीप को शील्ड व रु 10,000, सत्र का सर्वोत्तम इंडोर प्रशिक्षणार्थी प्रथम रामगोपाल तिवारी शील्ड व 15,000 रू., सर्वोत्तम इंडोर द्वितीय सत्र का सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी सचिन अहिरवार शील्ड व 10,000 रू. सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी द्वितीय सचिन चौकसे 15,000 रू., सीहोर, सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी सचिन अहिरवार शील्ड व 25,000 रू. सत्र का सर्वोत्तम इंडोर प्रशिक्षक कार्यवाहक निरीक्षक रुपाली पाण्डे शील्ड व 15,000 रू. सत्र का सर्वोत्तम आउटडोर प्रशिक्षक कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक राकेश कन्नोजिया शील्ड व 15,000 रू. से पुरस्कृत किया गया। पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के लिए गौरव का विषय है कि दीक्षांत समारोह के अवसर पर डी.आई.जी सागर सुनील जैन (भा० पु० से०), 10 वी वाहिनी सेनानी श्रीमति रसना ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी (ना.पु.से.) व पुलिस प्रशिक्षण शाला के उ०पु०अ० प्रशासन एस० एल० सिसोदिया समस्त अधिकारी / कर्मचारी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top