घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाला, आरोपित गिरफ्तार
ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने साढ़े सात साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरओ मशीन को सुधारने वाले मिस्त्री को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपित ने छेड़छाड़ की घटना करना भी स्वीकार कर लिया है। आराेपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल पहुंचा दिया है।
महिला ने की थी शिकायत
पुलिस के अनुसार बीते रोज एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया था कि वह सोमवार की शाम को घर पर खाना पका रही थी। मेरी नाबालिग बेटी घर के बाहर अपनी छोटी बहन को खिला रही थी। जब मैंने उसे आबाज दी तो उसका जबाव नहीं मिला। तभी मेरी बेटी की आबाज घर के बाहर से आई तो मैं उसे देखने के लिए घर के बाहर पहुंची तो देखा कि एक काले रंग की बाइक पर एक युवक मेरी साढ़े सात साल की बेटी को जबरन पकड़े हुए था जो मुझे देखकर भाग निकला। बेटी घबराई हुई थी व रो रही थी।
पुलिस ने फुटेज खंगाले
जब उससे पूछा तो उसने पूरी घटना बताई कि एक अंकल आए और मुझे बुलाया और गलत हरकत करने लगे तथा साथ में ले जाने की बात बोल रहे थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फुटेज खंगाले तो एक युवक की तस्वीर सामने आई जिस पर पीड़िता ने उसकी पहचान की।
पूछताछ में लगा पता
इसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी । पुलिस को थाटीपुर में एक आरओ विक्रेता मिस्त्री दुकान पर बैठा हुआ उक्त फोटो से मिलताजुलता मिला। जिससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह आरओ का काम करता है और वह सिमरिया गांव का रहने वाला है अभी कंपू पर रह रहा है।
सख्ती दिखाई तो मानी घटना
पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने घटना स्वीकार कर ली। आरोपित ने बताया कि वह आरओ मशीन सुधारने का काम करता है।मैं बीते रोज वहां से निकल रहा था तभी बच्ची को बाहर खेलते देखा तो मुझे पता नहीं किया हुआ मैंने बच्ची के साथ गलत हरकत कर दी,जब उसकी मां आ गई तो भाग निकला था। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।