दिनदहाड़े सूने मकान में ताला तोड़कर,सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र की तिरुपतिपुरम कॉलोनी में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने सूने मकान में सेंध लगाई। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे लाखों रुपए कीमत के गहने और नकद रुपए लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वहीं प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
पुलिस के अनुसार तिरुपतिपुरम कॉलोनी निवासी जयंती पति कोमल पटेल ने थाने में शिकायत में बताया कि वह अपनी भांजी के साथ गुरुवार की दोपहर सामान लेने बाजार गई थी। उस दौरान दोनों बेटे और पति अपने काम पर गए थे। जिस कारण घर में ताला लगा हुआ था। वह बाजार से सामान खरीदकर घर लौटी तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा था। अंदर सामान फैला था। अलमारी का लॉक टूटा था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।फरियादी जयंती पटेल ने पुलिस को बताया कि वारदात के दौरान चोर घर में रखे सोने के दो हार, सोने की चार चूडिय़ा, एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायल, चांदी की करधनी और नकद करीब 20 हजार रुपए लेकर भागे हैं। वारदात सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।