रंजिश के चलते युवक पर मारपीट के बाद किया फायर, पैर में लगी गोली
दतिया। जिगना थाना अंतर्गत गांव कमरारी मौजे में एक युवक के साथ बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे मारपीट कर गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। युवकों को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नदीगांव निवासी घायल शैलेन्द्र पिता राजेन्द्र (32) ने बताया कि वह झांसी में अमरा सेमरी टोल प्लाजा पर काम करता है। युवक गांव कमरारी में अपने दोस्त निहाल यादव के खेत पर पार्टी मनाने आया था। यहां रंजिश के चलते मुकेश राजपूत ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायर किया। युवक के मुताबिक उसको पैर में गोली लगी है।
एक्सरे में होगा खुलासा
वहीं अस्पताल में डॉक्टरों बताया कि युवक को पैर में गोली लगी या नहीं यह स्पष्ट नही कहा जा सकता है। युवक के पैर का एक्स-रे कराया गया। है। जिस में गोली लगने की पुष्टि होगी। फिलहाल युवक का इमरजेंसी वार्ड में उपचार जा रही है।
बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे गोरी लगे कि अभी पुष्टि नहीं हुई है मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।