BJP के पोस्टर पर गोपाल भार्गव की फोटो ना होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम बोले- बुन्देलखंड में उनकी उपयोगिता

BJP के पोस्टर पर गोपाल भार्गव की फोटो ना होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम बोले- बुन्देलखंड में उनकी उपयोगिता

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बंसल वन की बिल्डिंग में बीजेपी के चुनावी वॉर रूम और मीडिया सेंटर की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के साथ इलेक्शन वॉर रूम और मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ।

मीडिया सेंटर और वॉर रूम के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा- यह मीडिया सेंटर अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होगा। इसके ऊपर वॉर रूम भी है। संघर्ष का शंख फुंक चुका है। युद्ध के नगाड़े बज गए हैं। वॉर रूम भी हमारा सटीक वॉर करेगा। और, अपने लक्ष्य पर संधान करते हुए निश्चित तौर पर हम सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। पोस्टर्स में गोपाल भार्गव की फोटो ना होने पर

सीएम बोले- उनकी उपयोगिता बुन्देलखंड में

बीजेपी के पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की तस्वीर न होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हर सवाल का उत्तर हम देंगे आप चिंता मत करो। गोपाल जी बहुत वरिष्ठ नेता हैं। बीजेपी के गोपाल जी की उपयोगिता पूरे बुंदेलखंड में है, वह अभूतपूर्व है। पार्टी उनका पूरा उपयोग कर रही है। पाकिस्तान के पोस्टर लगे होने पर सीएम ने कहा- वह तो गीत ही पाकिस्तान के गाते हैं। सनातन का अपमान करते हैं। यह बात में हल्के-फुल्के ढंग से नहीं कह रहा। इंडी गठबंधन ने जिस ढंग से सनातन धर्म का अपमान किया है उसका जवाब कांग्रेस को देना पड़ेगा और किसी भी हालत में इसका जवाब प्रदेश की जनता लेगी।  

कांग्रेस ने पूछा भार्गव की फोटो क्यों नहीं

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, आप हमसे हमारे नेता दिग्विजय सिंह जी के कांग्रेस के पोस्टर से उनके फोटो नहीं होने का प्रश्न पूछ रहे थे! मा.दिग्विजयसिंह जी ने ही अपने फोटो नहीं लगाने के निर्देश हम कार्यकर्ताओं को दिए हुए हैं, वे मालाएं भी नहीं पहनते हैं…. BJP के वरिष्ठतम नेता, मंत्री पंडित गोपाल भार्गव जी का फोटो आपके होर्डिंग्स से गायब क्यों है,आप से हमारा प्रश्न है…?

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top