अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आकाश सिंह राजपूत ने बच्चों को बांटे उपहार
सागर। अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या एवं गणेश महोत्सव पर आकाश सिंह राजपूत ने बच्चों के लिए उपहार बांटे ,कंपॉक्स बॉक्स एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय इनाम भी दिए बच्चों द्वारा आकाश सिंह राजपूत का ऑटोग्राफ मांगा गया सभी बच्चे बहुत प्रसन्न और खुश थे आकाश सिंह राजपूत ने बच्चों के बीच अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हें भी गणेश महोत्सव में ऐसी ही प्रतियोगिता में एक बार गणेश जी बनाने पर इनाम मिला था वह इनाम उन्होंने अब भी बहुत संभाल कर रखा हुआ है इन सभी बच्चों को देखकर मुझे अपने बचपन की याद आ जाती है भावुक होते हुए आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सभी बच्चे भगवान का रूप होते हैं उनका निस्वार्थ प्रेम मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है उन्होंने बच्चों के साथ गणेश जी की आरती करते हुए बच्चों से बहुत सी बातें की एवं बच्चों से कहा कि भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के जाता है और बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त भी है।