10 हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए बाबू ,एरियर्स दिलाने के एवज में मांगे थे 30हजार
कटनी। वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स 500 के नोट गिनते नजर आ रहा है। ये कड़क नोट समयमान वेतनमान एरियर्स की राशि दिलाने के नाम पर ली गई रिश्वत के बताए जा रहे हैं, जिसे स्लिमनाबाद संकुल केंद्र के सहायक ग्रेड-2 के बाबू अतुल द्विवेदी ने अपने ही विभाग के सहायक शिक्षक की मौत होने के बाद उनके परिजनों से लिए हैं। बता दें वायरल वीडियो 6 माह पुराना है जो स्लिमानाबाद संकुल केंद्र का बताया गया। इसके अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला भेंड़ा में पदस्थ जागेश्वर प्रसाद तिवारी की मौत 1 जनवरी 2018 में हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने स्लिमानाबाद संकुल केंद्र में एरियर्स की राशि (करीब दो लाख) लेने के लिए आवेदन किया था। तभी वहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 के बाबू अतुल द्विवेदी द्वारा पत्नी सावित्री तिवारी से 30 हजार की मांग की गई थी। इसे 10-10हजार की राशि 3 किस्त में देने की बात हुई। उसी बीच पैसे लेकर पहुंचे भतीजे ने ये पूरा वीडियो बना लिया था। बड़ी बात ये है रिश्वत के 30 हजार लेने के बाद भी बाबू द्वारा महिला को एरियर्स राशि नहीं दिलवाई है, जिससे नाराज़ होकर भतीजे ने रिकॉर्ड किए गए वीडियो को वायरल कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि वीडियो पुराना है लेकिन हमारे संज्ञान में आते ही उसकी जांच की जिम्मेदारी लोक शिक्षा संचालनय ने सौंपी थी। जिसके आधार पर बुधवार को बाबू अतुल द्विवेदी पर निलंबन की कार्रवाई की है।