एक पिता ने अपने 2 बेटो को जहर पिला दिया,एक की हुई मौत,एक गंभीर,जाने मामला

एक पिता ने अपने 2 बेटो को जहर पिला दिया,एक की हुई मौत,एक गंभीर,जाने मामला

इन्दौर। एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों को जहर खिला दिया। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। एक बेटे की मौत हो चुकी है दूसरा छोटा बेटा गंभीर है। पति शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता था जिसकी वजह से वह मायके चली गई थी। वहां पर भी उसने हंगामा किया तो पत्नी बेटों को पति के पास छोड़कर चली गई। इससे नाराज पति ने बच्चों को जहर खिला दिया। मामला इंदौर के पास मानपुर के गांव जुलवानिया का है। मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि यहां रहने वाले मनोहर का पत्नी ललिता के साथ विवाद चल रहा था। पत्नी मनोहर से बहुत परेशान थी क्योंकि वह उसे शराब पीकर बहुत मारता पीटता था। मनोहर से लगातार झगड़े होने के कारण पत्नी ललिता अपने मायके नालछा चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद मनोहर नालछा जाकर पत्नी को बार बार बच्चों के साथ वापस आने का दबाव बनाता था। इससे परेशान ललिता बच्चों को मनोहर के पास छोड़कर चली गई। मंगलवार को मनोहर पत्नी के पास बच्चों के साथ पहुंचा और वापस घर चलने को कहा। उसने कहा यदि वह वापस नहीं चली तो दोनों बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लेगा। ललिता नहीं आई तो मनोहर अपने घर आया और अपने 4 साल के बेटे चिराग और 2 साल के बेटे लक्ष्य को जहर खिला दिया। परिवार वालों को जानकारी लगी तो मनोहर और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गए। वहां से इंदौर के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर 4 साल के बेटे चिराग की मौत हो गई। वहीं पिता मनोहर और 2 साल का बेटा लक्ष्य अभी गंभीर अवस्था में भर्ती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top