मध्यप्रदेश में PM मोदी का दौरा, 4 हजार से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण
PM MODI। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचने वाले हैं। वह मध्य प्रदेश के सागर आने वाले हैं, जहां कई सारे परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान पश्चिमी मध्य रेलवे की बीना-कोटा रेल लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण भी पीएम के हाथों होगा।
शनिवार दोपहर 2 के बाद प्रधानमंत्री सागर पहुंचेंगे यहां पर वह संत रविदास के स्मारक स्थल का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वो एक सार्वजनिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे और कई सारी सौगात जनता को देंगे। अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4000 करोड़ से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कोटा-बीना परियोजना की बात करें तो इसमें लगभग 2475 करोड रुपए अनुमानित लागत आएगी। ये परियोजना राजस्थान के कोटा और बारां के साथ एमपी के अशोकनगर, सागर और बीना से गुजरने वाली है। पश्चिमी मध्य रेलवे द्वारा लगातार इस परियोजना के लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। यह तीसरी बार है जब पश्चिमी मध्य रेलवे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ है इसके पहले वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन और रानी कमलापति स्टेशन का शुभारंभ यह दोनों मौके रहे हैं, जब पीएम ने रेलवे के कार्यक्रमों में भाग लिया।