होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 15 लोग निकले कोरोंना पॉजिटिव, मेडिकल ऑफिसर ने किया होम आइसोलेशन

ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 15 लोग निकले कोरोंना पॉजिटिव, मेडिकल ऑफिसर ने किया होम आइसोलेशन सागर- संवाददाता – प्राशु जैन ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 15 लोग निकले कोरोंना पॉजिटिव, मेडिकल ऑफिसर ने किया होम आइसोलेशन

सागर-

संवाददाता – प्राशु जैन की रिपोर्ट

सागर-जरुआखेड़ा । आज मेडिकल ऑफिसर डॉ मुकेश आर्य ने जानकारी देते हुये बताया कि जरूवाखेड़ा मूडरा में 27 अप्रेल को ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 15 लोगों की

कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जानकारी लगते ही आज डॉ सहित स्वस्थ कर्मी उन के परिवार से मिले घर से बाहर ना निकले मास्क और बार बार हाथ धोते रहे स्वस्थ विभाग की टीम मे घर पर पर्चा चस्पा किया और दवाईया दी और कोई वी परेशानी होने पर मुझे कॉल करे बाकी अन्य ग्रामीण से निवेदन किया है कि जरूरी काम होने पर ही निकले अनावश्यक बाहर ना घूमे

जिसमें पुलिस प्रशासन भी शक्ति में आ गया है

आज एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार ने फालतू घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जिसमें जरूरखेड़ा चौकी प्रभारी राम सिया चौधरी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे

मूड़रा जरूवाखेडा में पी सी ओ वीर सिंह सचिव वीरेन्द्र कुमार दुवे सह सचिव जय कुमार सोनी  के दौरान करोना पॉजीटिव प्रतिबंधित  क्षेत्र के आस- पास   क्षेत्र  मे सोनेटाइज किया गया

[wps_visitor_counter]